अफसर अली की दो दिनों की ED रिमांड बढ़ी

Central Desk
1 Min Read

Afsar Ali Remand: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से जुड़े जमीन घोटाला मामले में 12 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद अफसर अली (Afsar Ali) को ED की विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में शनिवार को पेश किया।

ED ने अफसर अली से और पूछताछ की आवश्यकता बताते हुए दो दिनों की और Remand देने का कोर्ट से आग्रह किया। इस पर अदालत ने दो दिनों की Remand प्रदान की।

ED ने अफसर अली को 8.46 एकड़ जमीन के फर्जीवाड़ा मामले में Remand पर लिया था।

Share This Article