रामगढ़: कोरोना गत वर्ष में हम सभी के लिए एक नई स्वास्थ्य चुनौती रही। जिले के तमाम डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन, सहिया, सेविका, पुलिस बल, होमगार्ड के जवान व जिला स्तर से लेकर पंचायत तक के प्रशासनिक पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा इससे लड़ने व लोगों को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दिया गया।
वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, वैक्सीनेशन के साथ-साथ कोरोना से बचाव हेतु सभी उपायों को भी हम सभी को जारी रखना है।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आप सबों को बताते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है कि, भारत सरकार द्वारा हाल में रामगढ़ जिले को विकास मानकों में सर्वाधिक सुधार हेतु पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
शिक्षा के क्षेत्र में सभी को शिक्षा उपलब्ध हो, इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु स्कूलों में आधारभूत संरचनाएं, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए विद्यालयों के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से रामगढ़ जिले में लॉकडाउन ई पाठशाला यूट्यूब चैनल प्रारंभ किया गया।
जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी गई तथा वर्तमान में भी दी जा रही है।