कोडरमा: जिला परिवहन कार्यालय (District Transport Office) की ओर से आमजनों के बीच सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के संदेशों के प्रति जागरूक करने को लेकर शुक्रवार को Run for Road Safety (Marathon Running) का आयोजन किया गया।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान (Road Safety Awareness Campaign) के तहत आयोजित रन फॉर रोड सेफ्टी में DC आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त ऋतुराज समेत अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल हुए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
समाहरणालय से रवाना हुई यह Run for Road Safety (Marathon) कोडरमा बाजार होते हुए बजरंगबली चौक, जयनगर डोमचांच मार्ग होते हुए वापस समाहरणालय पहुंची।
मौके पर लोगों से सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का अनुपालन करने की अपील की गई और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।
DC आदित्य रंजन ने कहा पूरे राज्य समेत जिला में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान मनाया जा रहा है। इसके तहत आज Run for Road Safety का आयोजन किया गया।
यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हर महीने 8 से 10 लोगों की मौत
उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हर महीने 8 से 10 लोगों की जान चली जाती है और खासकर इसमें ऐसे बाईक चालक शामिल होते हैं,जो हेलमेट का उपयोग नहीं करते हैं।
DC ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कार सवार लोग सीट बेल्ट (Seat Belt) का प्रयोग करें, शराब का सेवन कर वाहन ना चलायें, दो वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर चलें , सड़कों पर लगे यातायात संबंधी नियमों का पालन करने के साथ बाइक सवार हेलमेट पहने और तेज गति में वाहन न चलाएं।