रियल मी वी15 का आधिकारिक लॉन्च 7 जनवरी को

News Aroma Media
#image_title

बीजिंग: रियलमी अपने नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन रियलमी वी15 को 7 जनवरी को चीन में लॉन्च करने जा रहा है। यह फोन डाइमेंसिटी 800यू चिपसेट से लैस होगा।

चीन में कम्पनी के अध्यक्ष जू क्वी ने चीनी सोशल नेटवर्किं ग लाइट वीबो पर इस बात की घोषणा की।

रियलमी वी15 इसी कम्पनी के रियलमी कोई स्मार्टफोन का आधिकारिक नाम है। कुछ समय पहले इसकी तस्वीरें लीक हुई थीं और ऐसा कहा जा रहा था कि यह कम्पनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होगा।

यह हैंडसेट सम्भवत: 50वॉट रैपिड चार्जिग तकनीक से लैस होगा।

रियलमी ने बीते साल अगस्त में वी सीरीज को लॉन्च किया था और इस सीरीज के तहत पहला फोन अगस्त में वी5 के रूप में लॉन्च किया गया था।