रांची: झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahato) से उनके कार्यालय कक्ष में मंगलवार को सभा सचिवालय के विभिन्न संवर्गों के पदाधिकारियों ने भेंट कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किए तथा नववर्ष की बधाई दी।
मौके पर झारखंड विधान सभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर (Syed Javed Haider) ने झारखंड विधानसभा का 2023 का कैलेंडर प्रस्तुत किया, जिसे उन्होंने जारी किया।
इस मौके पर संयुक्त सचिव शिशिर कुमार झा, संयुक्त सचिव रंजीत कुमार, उपसचिव अनूप कुमार लाल, उप सचिव गुरु चरण सिंकु, अवर सचिव रीता बसावतिया, अवर सचिव राव दीपेंद्र, अवर सचिव सरोज कुमार, अवर सचिव रामाशीष यादव, प्रभारी मुख्य मार्शल सुनील कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी (Officers And Personnel) उपस्थित थे।