पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें: उपायुक्त

News Aroma Media
1 Min Read

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना से सम्बंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गई।

योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आयोजित बैठक में लाभुकों की सूची समिति द्वारा अनुमोदित की गई।

बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का उचित क्रियान्वयन कर पशुधनों को संरक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।

इसमें मुख्य रूप से बकरा विकास योजना, सुकर विकास योजना, बैकवर्ड लेयर कुक्कुट, बायलर कुक्कुट पालन, बत्तख चूजा वितरण की योजना के तहत लोगों को लाभान्वित किये जाने के सम्बंध में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।

मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना अहम है।

Share This Article