Netherlands Court Decision : कोर्ट (Court) ने एक शख्स को बड़ा ही अजीबोगरीब फैसला सुनाया।
कोर्ट ने कहा कि अब तुम बच्चा नहीं पैदा करोगे। अगर ऐसा किया तो 1.10 लाख डॉलर यानी 90 लाख रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा।
यह फैसला नीदरलैंड्स (Netherlands) के कोर्ट ने शुक्रवार को सुनाया। दरअसल, पूरी दुनिया में इस शख्स के 500-600 बच्चे हैं।
ये शख्स एक स्पर्म डोनर (Sperm Donor) है। इसकी उम्र 41 साल है औप इसका नाम जोनाथन मीजर है।
जोनाथन मीजर (Jonathan Meijer) के Sperm से 500-600 बच्चे अब तक पैदा हो चुके हैं।
देखा जाए तो जोनाथन उन सभी बच्चों का बॉयोलॉजिकल पिता (Biological Father) बन चुका है।
इनसेट ब्रीडिंग मानवता के लिए खतरनाक
कोर्ट ने शख्स को ऑर्डर दिया है कि उसने अभी तक जहां-जहां स्पर्म डोनेट (Donate Sperm) किया है वहां तत्काल चिट्ठी लिखे और उसके शेष स्पर्म को नष्ट करने के लिए कहे।
सिर्फ उन Sperm को छोड़ा जाए जिन्हें किसी माता-पिता ने पहले से बुकिंग (Booking) की हो।
Jonathan Meijer के जीवन में सब ठीक ही चल रहा था लेकिन मामला तब बिगड़ा जब एक नागरिक संस्था ने कोर्ट में केस दर्ज कर दिया।
कोर्ट में कहा गया कि जोनाथन के Sperm से पैदा हुए बच्चों की वजह से बच्चों की नीजता का हनन हो रहा है।
इसके सीमेन से पैदा हुए बच्चे आपस में भाई-बहन ही होंगे और ऐसे में वह किसी रोमांटिक रिलेशनशिप (Romantic Relationship) में आ गए तो यह व्याभिचार की श्रेणी में आएगा।
शुरू से ही करते थे बड़े पैमाने पर Sperm Donate
यह इनसेट ब्रीडिंग (Inset Breeding) कहलाएगा जो पूरी मानवता के लिए खतरनाक है।
जोनाथन शुरू से ही बड़े पैमाने पर Sperm Donate करते थे।
उनकी Sperm Donation की बात सबसे पहले साल 2017 में आई थी जब नीदरलैंड्स (Netherlands) के फर्टिलिटी क्लिनिक्स (Fertility Clinics) ने उन्हें Sperm Donation से ब्लैकलिस्ट कर दिया।
जोनाथन नीदरलैंड्स में ही 100 बच्चों के बॉयोलॉजिकल पिता (Biological Father) बन चुके थे।
जोनाथन दुनिया भर में कई बच्चों के बाप
Netherlands के Fertility Clinics से बैन होने के बाद जोनाथन मीजर ने दूसरे देशों की क्लीनिक्स को अपना स्पर्म डोनेट करने लगे।
इसके लिए उन्होंने डैनिश स्पर्म बैंक क्रायोस (Danish Sperm Bank Cryos) को चुना। क्रायोस (Cryos) के ब्रांच पूरी दुनिया में फैले हुए हैं।
क्रायोस को Sperm Donate करने के बाद जोनाथन दुनिया भर में कई बच्चों के बाप बन गए।
जोनाथन अपना Sperm बेचने के लिए कई बार अपना नाम भी बदले। इसके लिए वह हमेशा अलग अलग चार्ज करते थे।
Father of hundreds gets sperm donation ban from Dutch court https://t.co/oznZAdV84P https://t.co/Vu6euLOqpX
— Reuters Science News (@ReutersScience) April 28, 2023