नई दिल्ली: Oil and Natural Gas Corporation Limited JOB Vacancy 2021 ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ग्रेजुएट ट्रेनी के 309 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। लेकिन कल यानी एक नवंबर 2021 को आवेदन की अंतिम तिथि है।
ऐसे में जो उम्मीदवार अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं वे ओएनजीसी की वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर फटाफट आवेदन कर दें। ओएनजीसी ग्रेजुएट ट्रेनी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2021 को शुरू हुई थी।
जो उम्मीदवार इस वैकेंसी में आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन को अच्छे से देख लें।ओएनजीसी की ओर से जारी ग्रेजुएट ट्रेनी पदों पर भर्ती गेट-2020 के स्कोर के माध्यम से होगी।
नोटिस के अनुसार ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए इंजीनियरिंग और जियो साइंस विषय से गेट परीक्षा पास होना चाहिए। नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले इंजीनियरिंग और जियो साइंस विषय में उम्मीदवारों को गेट 2021 स्कोर के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा की बात करें तो ओएनजीसी ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम उम्र की सीमा ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 33 साल है। जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी।
ओएनजीसी ग्रेजुएट ट्रेनी वैकेंसी का डिटेल
केमिस्ट – 14 पद
जियोलॉजिस्ट – 19 पद
जियोफिजिस्ट वेल्स – 24 पद
जियोफिजिस्ट – 11 पद
एईई सीमेंटिंग मैकेनिकल – 6 पद
एईई सीमेंटिंग पेट्रोलियम – 1 पद
एईई सिविल – 18 पद
एईई ड्रिलिंग मैकेनिकल – 28 पद
एईई इलेक्ट्रिकल – 40 पद
एईई इलेक्ट्रॉनिक्स – 5 पद
एईई इंस्ट्रुमेंटेशन – 32 पद
एईई मैकेनिकल – 33 पद
एईई प्रोडक्शन मैकेनिकल – 15 पद
एईई प्रोडक्शन केमिकल – 16 पद
एईई प्रोडक्शन पेट्रोलियम – 12 पद
एईई पर्यावरण – 05 पद
एईई जलाशय – 09 पद
मैटेरियल मैनेजमेंट ऑफिसर – 13 पद
ट्रांसपोर्ट ऑफिसर – 8 पद