न्यूज़ अरोमा सरायकेला: ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिल्ली-रांगामाटी मुख्य मार्ग पर झाडुआ के समीप एक तेल टैंकर और टाईगर नामक बस में आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए।
मृतकों में ईचागढ़ के सारो गांव निवासी महिला लक्खीमनी दास (35) और बरदाडीह गांव की रीता कुमारी (30) शामिल है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है।
इस दुर्घटना में घायल सभी घायलों को भी इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि मृतक महिला रीता कुमारी एमजीएम अस्पताल में ही नर्स के रूप में काम करती थी।
वह डयूटी समाप्त कर टाईगर बस से अपने घर लौट रही थी। दुर्घटना इतनी जबरदस्त हुई थी कि बस के परखच्चे उड़ गए जबकि टैंकर का एक हिस्सा भी अलग हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोग खुद को संभाल नहीं पा रहे थे।
अफरातफरी के माहौल के बीच कोई किसी को ढांढस बंधा रहा था तो कोई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज रहा था।