Ola S1 X : भारत के मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) की होड़ लग गई है। इस रेस में Ola Electric ने एक बार फिर दौड़ लगाई है।
बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) ने कम दाम में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है। जिसका नाम है Ola S1 X। इसी के साथ कंपनी ने अपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक भी अनवील की हैं जिन्हें कंपनी आने वाले समय में लॉन्च करेगी।
Ola S1 X के अनुमानित फीचर्स
ओला S1X कंपनी का कम कीमत वाला अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे New Generation Platform पर तैयार किया गया है। इस स्कूटर के डिजाइन में कंपनी ने सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्लेट फुट रेस के रूप में किया है।
इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इसे सस्ता बनाने के लिए कंपनी कुछ हाइटेक फीचर्स को इसमें से हटा सकती है जिसमे ओटीए, नेविगेशन और इंटरनेट कनेक्टिविटी (OTA, Navigation and Internet connectivity) शामिल है।
इसके अलावा टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB चार्जिंग प्वाइंट, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे।
Ola S1 X की बुकिंग प्रोसेस
Ola S1 के तीनों में से किसी भी वेरिएंट की बुकिंग विंडो कंपनी (Window Company) ने 15 अगस्त 2023 से ओपन कर दी है। इन्हें खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की Official Website पर जाकर इनकी बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं।
कंपनी के अनुसार, इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी अलग अलग समय पर होगी। सबसे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में S1 X+ को डिलीवर किया जाएगा उसके बाद दिसंबर 2023 में कंपनी S1 X 3kWh और S1 X 2kWh को डिलीवर करेगी।
Ola S1 X के सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेक
Ola S1X में कंपनी फ्रंट और रियर दोनों व्हील में Drum Brake लगाएगी जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (Combi Braking System) मिलेगा।
सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर साइड में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर (Twin Gas Charged Shock Absorber) को लगाया जाएगा। इसके अलावा LED हेडलैंप, LED टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप मौजूदा मॉडल की तरह ही मिलते रहेंगे।
Ola S1 X की कीमत और वेरिएंट
ओला इलेक्ट्रिक ने S1x को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें पहला वेरिएंट S1 x+, दूसरा Variant S 1X और तीसरा Variant S1 है।
इसमें पहले वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट की 89,999 और तीसरे वेरिएंट की 79,999 रुपये रखी गई है।
यह कीमतें एक्स शोरूम हैं और इंट्रोडक्टरी (Ex showroom and Introductory) हैं जो 21 अगस्त तक ही मान्य हैं, इसके बाद कंपनी इनकी कीमत में इजाफा कर सकती है।