नई दिल्ली: Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने S1 Series (एस1 सीरीज) के तीसरे वेरिएंट के रूप में शनिवार को ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च (S1 Air Electric Scooter Launch) कर दिया है।
खास बात यह है कि यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। हालांकि, Ola S1 and Ola S1 Pro की तुलना में इसकी रेंज कम है।
यह बाजार में मौजूद पेट्रोल से चलने वाली कई स्कूटरों को टक्कर देगा। कंपनी के प्रमुख भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने इस Scooter की डिटेल शेयर करते हुए बताया कि ये महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर चल सकता है।
Ola S1 Air में 2.5 kWh का बैटरी पैक है
ओला इलेक्ट्रिक ने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooters) एक सीरीज से न केवल चुनौती से लड़ने के अपने प्रयासों को उजागर किया है, बल्कि होंडा एक्टिवा, TVS जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, यामाहा फैसिनो जैसे पॉपुलर स्कूटरों के प्रभाव को भी कम किया है।
स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 85,000 रुपये में खरीद सकेंगे, हालांकि, दिवाली से पहले बुकिंग करने वालों को यह स्कूटर 79,000 रुपये में यानी 6 हजार की ज्यादा बचत के साथ स्कूटर मिल जाएगा।
Ola S1 Air में 2.5 kWh का बैटरी पैक मिलता है। यह Ola S1 Pro की 3.97 kWh बैटरी के मुकाबले छोटी है। बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है।
मल्टीपल प्रोफाइल सेट अप और प्रॉक्सिमिटी अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलता है
इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5kW की मोटर लगी है। ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि Ola S1 Air प्रति चार्ज इको मोड में लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
Ola S1 Air की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा है। यह 116 किमी प्रति घंटे की Top Speed से काफी कम है। लेकिन Ola S1 Air 4।
3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है, जो Ola S1 Pro को ऐसा करने में लगने वाले तीन सेकेंड से थोड़ा ही लंबा है। S1 Air काफी हल्का है और इसका वजन 99 किलो है।
इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर (Telescopic front forks and twin rear shock absorbers) भी मिलते हैं, जबकि इसमें ड्रम ब्रेक मिलते हैं। Ola S1 Air में वही सात इंच का TFT डिस्प्ले मिलता हैस जो एस1 प्रो में मिलता है।
इसमें रिवर्स बटन, हिल-होल्ड फंक्शनलिटी, मल्टीपल प्रोफाइल सेट अप और प्रॉक्सिमिटी अलर्ट (Multiple profile set up and proximity alerts) जैसे फीचर्स भी मिलता है।