गुमला में ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

सूचना पर पहुंची बानो रेलवे थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए गुमला भेज दिया।

News Update
1 Min Read

गुमला: जिले के Kurkura Railway Station के निकट शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे बलंकेल गांव (Balankel Village) निवासी बालगोविंद गोप (70) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

वह कामडारा प्रखंड (Kamdara Block) के कुलबुरु पंचायत के बलंकेल गांव का निवासी था और रेलवे स्टेशन (Railway Station) के समीप मवेशी चराने के लिए गया हुआ था।

सूचना पर पहुंची बानो रेलवे थाना

बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति (Deceased Person) बहरा था, जिसके कारण ट्रेन के हॉर्न व आने की आवाज नहीं सुन सका।

सूचना पर पहुंची बानो रेलवे थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए गुमला भेज दिया।

Share This Article