गिरिडीह: पीरटांड़ थाना अंतर्गत पूर्णानगर में शुक्रवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत (Old Death) हो गई। मृतक की पहचान डुमरी थाना अंतर्गत खुरकी गांव निवासी 65 वर्षीय संजू हंसदा (Sanju Hansda) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने किसी रिश्तेदार के घर आए हुए थे और वापसी के लिए पूर्णानगर में सड़क किनारे खड़े होकर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
आधार कार्ड से हुई मृतक की पहचान
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास से मिले आधार कार्ड (Aadhar card) को देखकर मृतक के परिजनों को सूचना दी।
सूचना पर मृतक का पुत्र भीमलाल हंसदा घटनास्थल पर पहुंचा व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) गया। सदर अस्पताल में भीम लाल ने बताया कि पुलिस की सूचना पर पहुंचा तो पिता की लाश सड़क किनारे पड़ी थी।