बोकारो में हाथी के हमले में वृद्ध की मौत, परिजनों को 25 हजार की मिलेगी सहायता

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेटरबार थाना क्षेत्र के गागा गांव निवासी बालेश्वर साव (60) शुक्रवार को बकरियां चराने पास के जंगल में गया हुआ था

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत गागा जंगल (Gaga Jungle) में झुंड से बिछड़े हुए एक हाथी ने 60 वर्षीय वृद्ध की जान (Elephant Killed Old Man) ले ली।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पेटरबार थाना क्षेत्र के गागा गांव निवासी बालेश्वर साव (Baleshwar Saav) (60) शुक्रवार को बकरियां चराने पास के जंगल में गया हुआ था। इस बीच एक हाथी ने उसपर हमला कर दिया और उसकी जान चली गई।

मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान किया

उसके पुत्र के मुताबिक शनिवार की सुबह उसे जानकारी मिली कि उसके पिता का शव जंगल में पड़ा हुआ है। शव के आसपास हाथी के पैरों के निशान भी थे।

जंगल में शव (Dead Body) मिलने की सूचना मिलते ही पेटरबार BDO, पेटरबार थानाप्रभारी सहित वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना करने के पश्चात आपदा राहत कोष के तहत मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान किया।

TAGGED:
Share This Article