लातेहार में मिला वृद्ध का शव, मामला आत्महत्या से जुड़ा

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन अस्पताल भवन के पीछे संदेहास्पद स्थिति में वृद्ध विजय लोहरा (62) का शव मिला।

मृतक मनिका प्रखंड के डोंकी गांव का रहने वाला था। शव के पास पानी की बोतल, कीटनाशक दवा की डिब्बी और चावल मिला है।

मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शुभम कुमार ,एएसआई अशोक कांकुल घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया जहर खाकर आत्महत्या प्रतीत होता है।

उन्होंने कहा कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तहकीकात की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

बहुत जल्द मौत के कारणों का पता चल जाएगा। हालांकि, आस पास के लोगों की माने तो यह घटना ओझा गुणी के मामले से जुड़ा हुआ हो सकता है।

Share This Article