OMG! साइकिल के साथ एक्सपेरिमेंट, देखिए चौकोर पहियों वाली साइकिल

इसी साल 11 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 21.1 Million लोग देख चुके हैं, जबकि 41.3K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

neha@newsaroma.com

नई दिल्ली: आजकल लोग खुद को फिट रखने के लिए काफी एक्सरसाइज (Excercise) करते हैं। कोई सुबह शाम योगा (Yoga) करता है तो कोई जिम तो वहीं कई लोग साइकिलिंग (Cycling) करना पसंद करते है।

खुद को फिट रखने और हेल्दी रहने के लिए साइकिल को काफी अच्छा माना जाता है। यूं तो बदलते जमाने के साथ पुराने दौर के साइकिल (Cycle) में भी कई सारे नए बदलाव किए गए हैं।

इन बदलावों में कुछ बदलाव तो बेहद ही चौंकाने वाले हैं। साइकिल के साथ कुछ ऐसे अजीबो-गरीब एक्सपेरिमेंट (Experiment) किए गए हैं जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।OMG! साइकिल के साथ एक्सपेरिमेंट, देखिए चौकोर पहियों वाली साइकिल OMG! Experiment with the bicycle, see the bicycle with square wheels

चौकोर पहियों वाली साइकिल

हाल ही में Internet पर एक अजीबोगरीब चौकोर पहियों वाली Cycle का वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है।

दरअसल, इस साइकिल का चक्का नहीं घूमता, बल्कि उस पर लगी रबड़ घूमती है, जिसे चलता देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।

वीडियो वाकई कमाल का है, जिसे देखकर Social Media यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं देने को मजबूर हो गए हैं।OMG! साइकिल के साथ एक्सपेरिमेंट, देखिए चौकोर पहियों वाली साइकिल OMG! Experiment with the bicycle, see the bicycle with square wheels

वीडियो को अब तक मिल चुके हैं 41.3K लाइक

Social Media प्लेटफॉर्म Instagram पर यह वीडियो @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है।

पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘The Q ने चौकोर पहियों के साथ चलने वाली ये साइकिल कैसे बनाई?’

इसी साल 11 अप्रैल को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 21.1 Million लोग देख चुके हैं, जबकि 41.3K लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।OMG! साइकिल के साथ एक्सपेरिमेंट, देखिए चौकोर पहियों वाली साइकिल OMG! Experiment with the bicycle, see the bicycle with square wheels

वीडियो देख चुके Users इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भाई इसे कहते हैं फालतू के Innovation।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिर ऐसा करने की जरूरत क्या थी?’

इसी तरह लोग इस वीडियो पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। तो वहीं कई लोग इस वीडियो को देखकर मजे ले रहे हैं।