OMG! थैले में भरकर भेज दिया इंसान का पॉटी, ऑनलाइन मंगवाया था किराने का सामान

उन्हें अपने सामान का काफी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था। हालांकि, उनके पास जब सामान का पैकेट डिलीवर हुआ और उन्होंने पैकेट खोला

News Aroma Media
2 Min Read

Company Sent Human Poop in Bag: ब्रिटेन के एक शख्स ने ऑनलाइन किराने का सामान (Online Groceries) मंगवाया था। इसके बाद शख्स को कंपनी ने जिस चीज की डिलीवरी दी, उसके बारे में जानकर आपको घिन आ जाएगी।

OMG! थैले में भरकर भेज दिया इंसान का पॉटी, ऑनलाइन मंगवाया था किराने का सामान - OMG! Human poop sent in a bag, groceries were ordered online

किराने का सामान ने जगह ये निकला

इंग्लैंड के ब्लैकबर्न के रहने वाले 55 साल के स्मिथ (Smith) ने 15 हजार रुपये खर्च करके किराने का सामान Online Order किया था।

उन्हें अपने सामान का काफी बेसब्री से इंतजार था, क्योंकि उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था। हालांकि, उनके पास जब सामान का पैकेट डिलीवर हुआ और उन्होंने पैकेट खोला, तो उसमें से बहुत ही भयानक बदबू आ रही थी।

जब उन्हें असलियत पता चली तो वह भागकर सामान से दूर खड़े हो गए। स्मिथ का आरोप है कि कंपनी ने उन्हें किराने की सामान की जगह पैकेट में भरकर इंसान का पॉटी भेज दिया था.

- Advertisement -
sikkim-ad

OMG! थैले में भरकर भेज दिया इंसान का पॉटी, ऑनलाइन मंगवाया था किराने का सामान - OMG! Human poop sent in a bag, groceries were ordered online

पैकेट में थे इंसानी मल

स्मिथ का कहना है कि थैले में भारी मात्रा में इंसान का पॉटी (Human Potty) भरा हुआ था। उन्होंने जब दूसरा पैकेट खोला तो उसमें भी वही घिनौनी चीज भरी हुई थी। इस बात से स्मिथ भड़क उठे और उन्होंने फौरन कंपनी को फोन मिला दिया।

उन्होंने कंपनी से साफ लहजों में अपने घर में फैली गंदगी को साफ करने की बात बोली। इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि उन्हें रिप्लेसमेंट (Replacement) नहीं, बल्कि रिफंड चाहिए। सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि स्मिथ को उनका Refund मिलने में काफी समय लग गया।

Share This Article