रांची: वर्द्धमान कंपाउंड में काली मंदिर के पास सड़क से बाइक हटाने के लिए कहने पर अपराधी ने युवक के हाथ की अंगुली को दांत से काटकर (Man bit finger) अगल कर दिया।
शुक्रवार देर शाम हुई इस वारदात के बाद लोग घायल निकितेश बनर्जी (Nikitesh Banerjee) को सदर अस्पताल ले गए। यहां से उसे निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
वहीं, अपराधी सचिन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चाकू भी बरामद हुआ है।लोहराकोचा निवासी निकितेश शुक्रवार की शाम गाड़ी से वर्द्धमान कंपाउंड (Vardhamaan Compound) काली मंदिर की ओर से गुजर रहा था।
सचिन ने चाकू से निकितेश व उसके साथी पर हमला कर दिया
तभी चार युवक व दो युवतियां सड़क पर बाइक लगाकर खड़े थे। सचिन को बाइक किनारे लगाने को कहा तो इस पर वह भड़क गया और पीड़ित युवक (Victim youth) व उसके साथी से उलझ गया।
इसी बीच सचिन ने चाकू से निकितेश व उसके साथी पर हमला कर दिया। निकितेश ने सचिन (Sachin) को रोकना चाहता तो उसने दांत से उसकी अंगुली काट डाली।
यह देखकर लोगों ने आरोपी को दबोच लिया और पिटाई शुरू कर दी। बाद में लालपुर थाने (lalpur police station) के हवाले कर दिया।