OMG! झारखंड के इस हेल्थ सेंटर में हर छुट्टी के दिन अजनबी लड़की लाकर 108 एंबुलेंस का कंपाउंडर करता था कुकर्म, स्थानीय लोगों ने पकड़ा

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: मरीजों के इलाज को बना अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दारू पेटो में अक्सर बाहर से लड़की को लाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने का एक बेहद चौंकानेवाला मामला सामने आया है।

जहां आरोपी 108 एंबुलेंस के कंपाउंडर विक्की कुमार को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

इसके बाद उसे दारू थाना को सौंप दिया गया। इस संदर्भ में पेटो के ग्रामीणों ने दारू थाना में आवेदन दिया है।

क्या है मामला

ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि 108 का कम्पाउंडर विक्की कुमार किसी भी छुट्टी एवं रविवार को किसी अजनबी लड़की को अपने साथ लेकर आता है और ताला खोल कर गलत काम के लिए कई महीनों से स्वास्थ्य केंद्र का उपयोग कर रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ग्रामीणों को इसकी भनक लगने पर उसे पकड़ा गया।

पकड़ा गया कम्पाउंडर विक्की कुमार दारू प्रखण्ड के 108 एम्बुलेंस में काम करता है।

कम्पाउंडर को थाना में बंद कर रखा गया है।

Share This Article