Rajiv Gandhi National University of Law: पटियाला स्थित राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (Rajiv Gandhi National University of Law) की छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं।
यहां की छात्राओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय के कुलपति बिना सूचना के Girls Hostel पहुंच गए और नहाकर निकल रही लड़की से सवाल पूछने लगे।
इसके अलावा कमरों का निरीक्षण और व्यक्तिगत सवाल भी पूछे गए। इससे नाराज छात्राएं VC का इस्तीफा मांग रही हैं।
प्रदर्शकारी छात्राओं का कहना है कि VC दावा कर रहे हैं कि उनके आने की वजह मेस का निरीक्षण और प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए अपर्याप्त व्यवस्था का मुद्दा था।
बातचीत में एक छात्रों ने कहा, कुलपति ने ऐसे निरीक्षण को लेकर कोई भी पूर्व सूचना छात्रों या हॉस्टल के वार्डन (Warden of Students or Hostel) को नहीं दी थी। साथ ही जब तक कि उन्हें सूचना नहीं दी गई, उनके साथ कोई महिला फैकल्टी या गार्ड भी नहीं थीं।
तीसरे वर्ष की स्टूडेंट्स के कमरे देख रहे थे VC
उन्होंने आगे कहा, VC छात्राओं के कमरे में पहुंच गए, जिन्हें इसकी जानकारी ही नहीं थी और ऐसे में असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। उदाहरण के लिए Shower लेकर लौटी छात्रा से तुरंत VC ने सवाल करना शुरु कर दिया।
उसे ठीक से कपड़े पहनने का भी पर्याप्त समय नहीं दिया। एक अन्य छात्रा ने जब बगैर सूचना के इस दौरे की वजह जाननी चाही, तो VC ने कहा कि लड़कियां उनकी बेटी की तरह हैं और वह उनसे गलत व्यवहार नहीं कर रहे हैं।
आरोप ये भी लगाए जा रहे हैं कि VC प्रथम वर्ष के छात्रों पर ध्यान के बजाए तीसरे वर्ष की स्टूडेंट्स के कमरे देख रहे थे। उन्होंने दावा किया कि VC ने छात्राओं के कपड़ों, निजी गतिविधियों और शिक्षण को लेकर अनुचित टिप्पणियां की हैं। इस पर, रविवार और सोमवार को VC ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वह सभी छात्राओं को अपनी पोती की तरह मानते हैं।