रामगढ़: जिले के शहर थाना चौक के समीप दामोदर पुल से शनिवार की सुबह एक युवक द्वारा नदी में छ्लांग लगाकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
दामोदर पुल की रेलिंग पर चढ़कर युवक के नदी में छलांग लगाते ही स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गई। सभी उसे बचाने को नदी की ओर दौड़े। सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी भी वहां पहुंच गए।
मृतक की हुई पहचान
छलांग लगाने के बाद युवक नदी के गहरे पानी के बीच चट्टान में फंस गया।
काफी मशक्कत के बाद पतरातू डैम से गोताखोर बुलाकर शव को पुलिस ने बाहर निकलवाया। मृतक के पैंट के पॉकेट से पुलिस को एक परिचय पत्र मिला है।
इससे उसकी पहचान कन्हैया यादव पिता लाल बहादुर यादव पोचरा, बरकाकाना निवासी के रूप में हुई है। कन्हैया परालेक्स हौंडा रामगढ़ के वर्कशॉप में तकनीशियन के रूप में कार्यरत था।
सुसाइड प्वाइंट बना यह पुल, दो माह के चार मौत
बता दें कि पिछले दो महीने के भीतर दामोदर पुल से छलांग लगाने की यह चौथी घटना है।
इसमें से एक महिला की भी मौत हो चुकी है। यह पुल सुसाइड प्वाइंट बन गया है।
इधर, रामगढ़ थाना पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है।