RANCHI/रांची: स्टेशन रोड स्थित होटल जैसमिन में 5 मार्च को फंदे पर झूलती बंगाल के नदिया की 21 साल की युवती के मामले में चुटिया पुलिस को उसके परिजनों के रांची आने का इंतजार है।
पुलिस ने परिजनों से संपर्क करके कहा था कि वे रांची आएं और प्राथमिकी दर्ज कराकर युवती का शव ले जाएं। लेकिन, शनिवार को परिजन रांची नहीं पहुंचे।
क्या कहा युवती के परिजनों ने
इस मामले में परिजनों से फिर संपर्क किया गया, तब युवती के परिजनों ने कहा कि वे काफी गरीब हैं।
वे शव ले जाने के लिए गाड़ी का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं।
परिजनों के रांची नहीं पहुंचने से पुलिस इस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है कि युवती फंदे से क्यों लटकी।
वहीं, मामला भी दर्ज नहीं हो सका है।
क्या है मामला
बता दें कि 5 मार्च की सुबह स्टेशन रोड स्थित होटल जैसमिन में पश्चिम बंगाल के नदिया की रहने वाली 21 साल की युवती का शव फंदे से लटकता मिला था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था।
इसके बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद परिजनों से संपर्क हुआ।