धनबाद: पति द्वारा पत्नी को प्रताड़ित करने की खबरें तो अक्सर आती रहती हैं, लेकिन यहां एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पत्नी द्वारा बंधक बनाकर घर में पति के साथ मारपीट की जा रही थी।
साथ ही बिजली के झटके भी दिए जा रहे थे।
पड़ोसियों ने जब पति के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए नर्सिंग होम में भर्ती कराया। मामला कतरास कोल डंप निवासी बीसीसीएल कर्मी इंद्रजीत मांझी का है।
क्या है मामला
बताया गया कि न्यू कोल डंप कॉलोनी में इंद्रजीत के साथ उनकी पत्नी बीते पांच दिनों से हाथ-पैर बांधकर लगातार मारपीट कर रही थी।
पड़ोसियों को इंद्रजीत के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी, तो उसके घर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि इंद्रजीत जख्मी हालत में बेड पर पड़ा है।
इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और घायल इंद्रजीत को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। इंद्रजीत के हाथ पर तार से बांधे रखने के निशान भी पाए गए हैं।
क्या कहता है पीड़ित पति
इधर, इंद्रजीत ने बताया कि जब वह रविवार की शाम अपने घर पहुंचा, तो उसकी पत्नी व एक व्यक्ति ने उसे पलंग पर लेटाकर मारपीट करते हुए उसके हाथ-पैर तार से बांध दिए।
उसकी आंखों पर कपड़े बांध दिए गए, जब वह चिल्लाने लगा, तो उसके मुंह में कपड़े का टुकड़ा डाल दिया गया और उसकी पिटाई की गई।
इसके बाद उस दिन से लगातार बीच-बीच में उसे उसकी पत्नी द्वारा करंट का झटका दिया जारहा था। इंद्रजीत ने कहा कि उनकी पत्नी कभी भी उसकी हत्या करा सकती है।
क्या कहती है आरोपी पत्नी
वही, इंद्रजीत की पत्नी माया देवी का कहना है कि उनका पति कई लोगों से काफी कर्ज ले चुका है। वह घर में नही रहता है।
रविवार को जब वह घर आया, तो उनको घर में रखा गया था। इस दौरान उनके साथ कोई मारपीट नहीं की गई है।
पुलिस ने कहा कि लोगों की शिकायत पर पीड़ित को छुड़ाकर अस्पताल भर्ती कराया गया।