रांची : स्वतंत्रता दिवस के दिन रांची का ट्रैफिक रूट बदला होगा। नए दिशा-निर्देश के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस यानि 15 अगस्त, दिन सोमवार को सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी।
इस दिन बड़े वाहनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, वहीं ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। मोरहाबादी स्थित कार्यक्रम स्थल पर वीवीआईपी और वीआईपी वाले वाहन प्रवेश कर सकेंगे।
सुबह छह बजे से रात के दस बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी
अन्य वाहनों को कार्यक्रम स्थल से दूर वाहन खड़ी करनी होगी। कार्यक्रम को लेकर 15 जगहों पर ड्रॉप गेट बनाए गए। पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है।
यहां के बाद होगी नो एंट्री :
-कांके से रांची भाया बोड़िया।
-चाइबासा, खूंटी से रांची के लिए बिरसा चौक।
-गुमला सिमडेगा से अरगोड़ा के रास्ते रांची के लिए कटहल मोड़।
-पलामू लोहरदगा से रांची के लिए आइटीआई बस स्टैंड।
-जमशेदपुर से रांची के लिए नामकुम दुर्गा सोरेन चौक।
-जमशेदपुर से सदाबहार चौक के रास्ते कुसई घाघरा।
-पतरातू से रांची के लिए चांदनी चौक।
-ओरमांडी से रांची के लिए बूटी मोड़।
-बुटी मोड़ से रांची भाया बरियातू से बुटी मोड़ तक
यहां होगी वाहनों की पार्किंग
-मुख्यमंत्री का कारकेड और वीवीआईपी के वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर।
-पदाधिकारियों के गाड़ियों की पार्किंग वाहन समारोह स्थल के पश्चिमी गैलरी के बगल में।
– वीआईपी पास युक्त मुख्य मंच के पश्चिम बने पार्किंग स्थल पर पार्क होंगे।
-मीडियाकर्मियों की गाड़ी हॉकी स्टेडियम के उत्तर बाबू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से टले स्थल पर पार्क किए जाएंगे।
बड़े वाहनों के लिए ये होगा बदलाव
-बड़े वाहन का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य मार्गों से शहर में प्रवेश बंद रहेगा।
-कांके की ओर से आने वाली बड़े वाहन चांदनी चौक तक ही आएंगे। छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की गाड़ियां एटीआई मोड़, सिद्धू-कान्हू मोड़, रांची कॉलेज होते हुए राजकीय गेस्ट हाउस से बांये मुड़कर वीवीआईपी प्रवेश द्वारा मंच तक जाएंगे और उनके वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल में होगी।
-डीसी आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक कोई पार्किंग नहीं होगी एवं रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित रहेगा।
-शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा।
इन मार्गों पर सामान्य वाहन के प्रवेश पर रोक
-डीसी आवास की तरफ से मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर सिर्फ वीआईपी व पदाधिकारियों और मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश रहेगा। शेष अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
-दीनदयाल नगर की तरफ से डीसी आवास होकर मोरहाबादी जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
-हॉकी स्टेडियम मार्ग पर समारोह में भाग लेने वाले सामान्य वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाया गया है
-मोरहाबादी सब्जी मार्केट मार्ग पर समारोह में भाग लेने वाले पदाधिकारियों एवं पासधारियों का प्रवेश ही होगा।
-बिजली ऑफिस पर समारोह में भाग लेने वाले पासधारी वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
-रजिस्ट्री ऑफिस से मोरहाबादी मैदान जाने वाले मार्ग पर प्रवेश वर्जित रहेगा।