लोहरदगा: लोहरदगा जिला में भाई दूज शनिवार को मनाया गया। बहनों ने भाइयों के लंबी उम्र की कामना की। बहनों ने पहले सामूहिक रूप से गोधन पूजा की और जीभ पर रेंगनी का कांटा चुभो भाईयों के दुख तकलीफ का हरण करने की मंगल कामना की।
भाईयों के माथे पर चंदन का तिलक लगा कर उनकी आरती उतारकर मिठाई खिलायी गई।
भाईयों ने भी बहनों को उपहार भेंट किया।
लोहरदगा जिला के शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी भाईदूज पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।