ईद पर सहायक अध्यापकों को अप्रैल के मानदेय का मिलना था अग्रिम भुगतान, मगर इस कारण…

बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी करते ही 24 घंटे के अंदर इस प्रक्रिया को राज्य परियोजना कार्यालय ने रोक दिया

News Update
1 Min Read

धनबाद : किसी भी पर्व त्योहार पर काम करने वाले लोगों को अगर वेतन (Salary) न मिले तो वाकई यह दुखद है।

खबर यह है कि ईद के मौके पर भी सहायक अध्यापकों को अप्रैल महीना का मानदेय नहीं मिला।

इस पर झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ (Jharkhand State Trained Assistant Teacher Association) ने अपना विरोध जताया है।

प्रदेश अध्यक्ष सिद्दीक शेख, जिलाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती, जिला महासचिव निलांबर रजवार एवं प्रधान सचिव रमेश सिंह ने कहा कि धनबाद (Dhanbad) के 26 सौ सहायक अध्यायकों के साथ राज्य के 62 हजार सहायक अध्यापकों का अप्रैल माह के मानदेय का अग्रिम भुगतान नहीं किया गया।

आदेश हुआ, पर लगा दी गई रोक

बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी करते ही 24 घंटे के अंदर इस प्रक्रिया को राज्य परियोजना कार्यालय ने रोक दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

बायोमीट्रिक उपस्थिति की जांच को कारण बताया जा रहा है। यह सहायक अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार है। अभी तक सहायक अध्यापकों का EPF, अनुकंपा, कल्याण कोष का मामला अधर में है।

Share This Article