8 जनवरी को दरभंगा के तीन स्थलों पर होगा ड्राई रन

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

दरभंगा: कोविड-19 के लिए बहुप्रतीक्षित एवं बहुचर्चित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए आगामी आठ जनवरी को दरभंगा के तीन स्थलों पर ड्राई रन चलाया जाएगा।

जिनमें डीएमसीएच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरपुर, एवं पारस हॉस्पिटल शामिल हैं।

ड्राई रन की तैयारी को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम चरण में दरभंगा के 43 स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग/ स्वास्थ्य कार्य से संबंधित कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।

इनमें 22 सरकारी एवं 21 निजी टीकाकरण स्थल शामिल हैं। इसके लिए 22 स्थलों को कोल्ड चैन पॉइंट बनाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिनमें सभी प्रखंड के पीएचसी, डीएमसीएच एवं तीन शहरी पीएचसी शामिल है।

दूसरे चरण के टीकाकरण में बूथवार टीकाकरण किया जाएगा।

आठ जनवरी के ड्राई रन के लिए जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति, दरभंगा एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, दरभंगा को मिलकर अंतिम तैयारी कर लेने के निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि ड्राई रन कार्यक्रम पूर्णतः प्रोटोकॉल के अनुरूप होना चाहिए।

Share This Article