JDU के गुलाम रसूल बलियावी के कर्बला वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा- हमारी सरकार में कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं

Newswrap

पटना: बिहार (Bihar) में JDU के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी (Ghulam Rasool Baliyavi) के कर्बला वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि हमारी सरकार में कट्टरपंथ (Extremism) के लिए कोई जगह नहीं है।

बता दें कि JDU नेता बलियावी ने बीते बुधवार को दिए अपने बयान में कहा था कि हर शहर को कर्बला बना देंगे।

BJP ने साधा निशाना

इन दिनों बलियावी का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। इस वीडियो (Video) में हजारीबाग (Hazaribagh) स्थित बरही में एक भाषण के दौरान वो कहते हुए सुने जा रहे हैं कि हर शहर को कर्बला बना देंगे।

इस वीडियो को लेकर विपक्ष में बैठी BJP ने भी निशाना साधा है।

वायरल हो रहे इस Video में बलियावी को कहते हुए सुना जा सकता है कि अगर मेरे आका की इज्जत पर हाथ डालोगे तो अभी तो हम कर्बला मैदान में इकट्ठा हैं उनकी उनकी इज्जत के लिए हम शहरों को भी करबला बना देंगे।

नेता ने एक बार भी नूपुर की गिरफ्तारी की मांग नहीं की- बलियावी

जिस सभा को आयोजित करते हुए बलियावी ने कर्बला को लेकर ये बयान दिया उसी में उन्हें निलंबित BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा की भी आलोचना करते सुना गया।

बलियावी ने कहा कि जो नेता खुदको सेक्युलर बताते हैं उन्होंने एक बार भी नूपुर की गिरफ्तारी (Arrest) की मांग नहीं की। दूसरी ओर जब हमारे बच्चे (रांची में) पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में सड़कों पर उतरे तो उन्हें गोली मार दी गई।