कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वन मंत्री के पद से राजीव बनर्जी के इस्तीफे को लेकर मचे सियासी घमासान पर तृणमूल कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
पार्टी के महासचिव और राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने स्पष्ट किया है कि राजीव बनर्जी के जाने से पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का कोई विकल्प नहीं है।
किसी के रहने या जाने से न तो सरकार और न ही पार्टी की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला है।
इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी हमला बोलते हुए पार्थ चटर्जी ने दावा किया कि भाजपा के पास संगठन को चलाने के लिए लोग नहीं हैं, इसलिए किराए पर लोग लाए जा रहे हैं।
चटर्जी ने कहा कि भाजपा ऐसे लोगों का ठिकाना बन गई है जो पार्टी के प्रति वफादारी नहीं दिखा पाए हैं।
वन मंत्री राजीव बनर्जी के राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिए जाने के सवाल पर चटर्जी ने कहा, ” मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना।
वे क्यों आए और क्यों गए, मैं नहीं जानता। उन्होंने अपने कार्यकाल में सत्ता का आनंद लिया और चुनाव के करीब आते ही इस्तीफा दे दिया।
” उन्होंने कहा, ” जो लोग तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं, कुछ दिन बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास होगा।”
पार्थ ने संवाददाताओं से कहा “भाजपा किराए के लोगों द्वारा संचालित की जा रही है।
तृणमूल कांग्रेस एक विशाल वृक्ष है, अगर दो-तीन पत्तियां गिर भी जाएं तो वृक्ष पर फर्क नहीं पड़ता।
” मंत्री ने कहा, ” तृणमूल कांग्रेस के आम कार्यकर्ता ममता बनर्जी के साथ हैं। राज्य में उनका कोई विकल्प नहीं है।”