रांची: Jharkhand Vidhansabha (झारखंड विधानसभा) के 22वें स्थापना दिवस (Foundation Day) के तीसरे दिन गुरुवार को विधानसभा में छात्र (Students) संसद का आयोजन किया गया।
विधानसभा के सेंट्रल हॉल (Central Hall) में सदन का प्रारूप तैयार किया गया।
राज्य के विभिन्न कॉलेजों (College) से चुने हुए 24 छात्र-छात्राएं सदन के अंदर स्पीकर (Speaker), मुख्यमंत्री (Chief Minister), नेता प्रतिपक्ष और सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायक की भूमिका में नजर आए। मरियम खलखो स्पीकर और गीता श्रेया स्पीकर की भूमिका में थीं।
विधायक बने छात्रों ने शपथ ग्रहण किया
छात्र संसद (Student Parliament) की कार्यवाही शुरू होने के बाद प्रोटेम स्पीकर का प्रारंभिक वक्तव्य हुआ।
विधायक बने छात्रों ने शपथ ग्रहण किया।
सड़क सुरक्षा विषय पर सदस्यों ने अल्पसूचित और तारांकित प्रश्न के तहत अपने सवाल सदन में रखा। मंत्री (Minister) बने छात्रों ने उन सवालों का जवाब दिया।
जवाब मिलने के बाद पूरक प्रश्न भी पूछा गया। सदन में विधेयक भी रखा जायेगा, जिसपर छात्र चर्चा करेंगे और उसे पारित कराया जाएगा।
सदन की कार्यवाही पूरी होने के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी
छात्र संसद में जज (Judge) की भूमिका में झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो (Ravindra Mahto), विधायक सीपी सिंह (CP Singh), स्टीफन मरांडी, दीपिका पांडे सिंह और अमित मंडल हैं।
सदन की कार्यवाही पूरी होने के बाद विजेता (Winner) की घोषणा की जाएगी।