बगलकोट (कर्नाटक): कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने रविवार को छात्रों से अपील की कि वे हिजाब के मुद्दे पर अपने अहंकार को छोड़कर 10वीं की परीक्षा में शामिल हों।
उन्होंने कहा, अहंकार छोड़ें और परीक्षा में शामिल हों। अधिकतर छात्र हाईकोर्ट के आदेश और सरकारी अधिसूचना का पालन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो अभी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनके लिए एक माह बाद दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन इसके बाद उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जो छात्र अभी विरोध कर रहे हैं, वे भी परीक्षा के महत्व को समझेंगे और परीक्षा में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, मैं बार-बार अपील करता हूं कि अपना अहंकार छोड़ें और दूसरों के हथियार न बनें। मुख्यमंत्री ने भी ऐसी अपील की है।
कई लाख छात्र एसएसएलसी की परीक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं और करीब 100 छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया है।
सोमवार से राज्य के 3,444 केंद्रों पर एसएसएलसी की परीक्षा होगी, जिसमें 8,74,000 छात्र शामिल होंगे। इस बार परीक्षा में बहुविकल्प वाले सवालों की संख्या बढ़ा दी गई है।