न्यूज़ अरोमा दुमका: बुजुर्ग महिला से धोखाधड़ी कर पैसे की निकासी करने वाला सीएसपी संचालक साधु मिर्धा को गिरफ्तार कर सोमवार को तालझारी पुलिस ने जेल भेज दिया।
एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर आरोपित संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
झारखंड में हजारों छात्रों का भविष्य संवारने वाले शिक्षकों का भविष्य संकट में
जरमुंडी प्रखंड के तालझारी गांव निवासी बुजुर्ग महिला शनि सोरेन ने सीएसपी संचालक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत सोरेन से तीन दिवसीय संथाल परगना के दौरे के दौरान खिजुरिया स्थित आवास पर न्याय की गुहार लगायी थी।
2021 होगा नई उम्मीदों का साल, मार्च तक 15,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार: हेमंत सोरेन
मामले में मुख्यमंत्री ने डीआईजी सुदर्शन मंडल, डीसी राजेश्वरी बी को सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।