खूंटी: SP अमन कुमार (SP Aman Kumar) के निर्देश पर अड़की थाना (Adki Police Station) की पुलिस ने मंगलवार को चलाये गये समकालीन अभियान (Contemporary Campaign) के दौरान पुलिस ने 20 वर्षों से फरार दो स्थायी वारंटियों दशाय मुंडा और गोंडा मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तान दोनों आरोपित अड़की थाना के स्थायी वारंटी हैं।
अड़की थाना में मामला दर्ज किया गया
अड़की थाना के तुबिद गांव निवासी छह जनवरी 2006 को अड़की थाना में मामला दर्ज किया गया था, जबकि इसी थाना क्षेत्र के इंदीपीड़ी गांव निवासी गोंडा मुंडा के खिलाफ रांची जिले के अड़की थाना में 2004 में मामला दर्ज किया गया था।
छापामारी टीम में अड़की के थाना प्रभारी इकबाल हुसैन, पुलिस अवर निरीक्षक बिरतू प्रसाद, शशि प्रकाश और उत्तम कुमार के अलावा सशस़्त्र बल के जवान शामिल थे।