एसपी के निर्देश पर रामगढ़ में सभी होटल और रेस्टोरेंट में पुलिस ने चलाया जांच अभियान

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रामगढ़: जिले के सभी होटल और रेस्टोरेंट ने पुलिस ने जांच अभियान चलाया है। एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर रामगढ़, कुजू, रजरप्पा, गोला, पतरातू, भुरकुंडा आदि थाना क्षेत्रों में गुरुवार की रात यह अभियान चला।

शुक्रवार को एसपी ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिल रही थी कि अपराधी होटल में रुक कर अपनी योजना तैयार कर रहे हैं। कई होटल और लॉज संदिग्ध अवस्था में भी दिख रहे थे।

अपराधियों की मंसा को विफल करने के लिए पुलिस ने यह अभियान चलाया है। होटल में कौन व्यक्ति कहां से आकर रुक रहा है। वह किस काम से रामगढ़ जिले में आया हुआ है। इसका सत्यापन भी किया गया है।

एसपी ने बताया कि हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति हाथ नहीं लगा। होटल के सभी रजिस्टर को भी चेक किया गया है।

साथ ही उनके कमरों की तलाशी भी ली गई है। सभी होटल संचालकों को हिदायत दी है कि वह अपने प्रतिष्ठान में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को ठहरने की अनुमति नहीं दें।

- Advertisement -
sikkim-ad

 अगर उन्हें संदेह होता है तो तत्काल इसकी सूचना अपने निकटतम थाना को जरूर दें। उनकी सतर्कता से बड़ी घटनाओं को रोका जा सकता है।

Share This Article