सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, ‘उड़े ससुराल वालों के तोते’…

News Aroma Media
2 Min Read

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (UP), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में थाना दनकौर (Dankaur Thana) क्षेत्र के अंतर्गत दुल्हन ने शादी के दुसरे दिन ही एक बच्ची को जन्म दिया।

बता दें की सुहागरात (Firstnight of Marriage) के अगले दिन दुल्हन के पेट में दर्द होने के कारण ससुराल वाले उसे डॉक्टर के पास ले गए।

जहां डॉक्टर ने बताया कि दुल्हन 7 महीने की प्रेग्नेंट (Pregnant) है। अगले ही दिन उसने एक बच्ची को जन्म भी दिया।सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, 'उड़े ससुराल वालों के तोते'... On the next day of honeymoon, the bride gave birth to a baby girl, 'in-laws' parrots flew away'...

दुल्हन के पेट में हुआ तेज दर्द

ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के तहत आने वाले एक गांव के युवक की शादी सिकंदराबाद (Secunderabad) की एक लड़की से हुई थी।

जहां शादी की हर रस्मे धूम धाम से निभाई गयी और दुल्हन को विदा कर ससुराल लाया गया। अगले दिन दुल्हन के पेट में तेज दर्द हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिसके कारण ससुराल वालों ने आनन-फानन में दुल्हन को प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में भारती कराया।सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, 'उड़े ससुराल वालों के तोते'... On the next day of honeymoon, the bride gave birth to a baby girl, 'in-laws' parrots flew away'...

7 महीने की थी प्रेग्नेंट

Doctor ने जांच में पाया की उसकी कोख में 7 महीने का बच्चा है। यह सुनकर ससुराल वालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

अगले दिन उसने एक बच्ची को जन्म दिया। गुस्से में ससुराल वालों ने इसकी सूचना लड़की वालों को दी और उसको रखने से इनकार कर दिया।

सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, 'उड़े ससुराल वालों के तोते'... On the next day of honeymoon, the bride gave birth to a baby girl, 'in-laws' parrots flew away'...

पथरी के ऑपरेशन की वजह से फुला पेट

दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को बताया था कि लड़की का पथरी का ऑपरेशन (Stone Surgery) हुआ है।

जिस कारण से उसका पेट थोड़ा फूला हुआ है।सुहागरात के अगले दिन दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, 'उड़े ससुराल वालों के तोते'... On the next day of honeymoon, the bride gave birth to a baby girl, 'in-laws' parrots flew away'...

लड़के को मिला धोका

सुचना मिलने के बाद मइके वाले अपनी बेटी और बच्ची को साथ ले गए।

लड़के वालों ने पुलिस में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

लेकिन जानकारी के मुताबिक उन्होंने यह बात लड़के वालों से छिपाई थी।

Share This Article