रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में विपक्ष के हंगामे पर कहा कि विपक्ष का यह आचरण अशोभनीय है।
सुर्खियों में रहने के लिए बेवजह ऐसा किया जा रहा है। अपने आपको अनुशासित कहने वाली भाजपा का यही चेहरा है।
वे मंगलवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने विधायक सीपी सिंह के सदन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी युनिवर्सिटी के सीनेट मेंबर संबंधित अधिसूचना को फाड़े जाने के बाद कार्रवाई की उठ रही मांग के सवाल के जवाब पर कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लिया है। इस पर वही निर्णय करेंगे।
तीन मार्च को पेश होने वाले बजट को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी मेहनत और सोच विचार के बाद हर वर्ग को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया गया है।
वित्त मंत्री सदन के पटल पर बजट पेश करेंगे। उम्मीद है कि राज्य की जनता को इस बार के बजट से ज्यादा फायदा होगा।