बोकारो: एक युवती ने पेटरवार थाने (Peterwar Police Station) में अनिल सोरेन नाम के युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) की लिखित शिकायत दर्ज की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल चेकअप (Medical Checkup) के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
चार साल पहले हुई थी मुलाकात
युवती ने अपनी शिकायत में बताया है कि अनिल सोरेन के साथ चार साल पहले मुलाकात हुई और धीरे-धीरे वह अपने प्रेमजाल में फंसा कर लगातार शारीरिक संबंध बनाने लगा।
जब भी उसे मौका मिलता था, तब वह शारीरिक संबंध बनाते रहता था।
उसने लगातार शादी करने का झांसा देकर बराबर यौन शोषण करते रहा।
शादी करने की बात पर टाल जाता था। अंत में काम खोजने के बहाने बाहर चला गया।