रांची: बेड़ो (Bedo) की स्वास्थ्य सहिया सह पंचायत समिति (Health Sahiya cum Panchayat Samiti) सदस्य राखी भगत (Rakhi Bhagat) ने रविवार को मानवता की मिसाल पेश की है।
रांची-गुमला रोड (Ranchi-Gumla Road) के किनारे पोस्ट ऑफिस के पास प्रसव पीड़ा से तड़पती एक महिला की सूचना राखी भगत को मिली। वह तुरंत पहुंची और सड़क किनारे महिला का प्रसव कराया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को एंबुलेंस से CHC बेड़ो पहुंचाया गया।
बच्ची का जन्म सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ
राखी भगत ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक अज्ञात महिला Post Office के पास प्रसव पीड़ा से तड़प रही है। जब हम पहुंचे तो महिला की स्थिति दयनीय (Pathetic) थी और वह दर्द से छटपटा रही थी।
ऐसे में कपड़े और साड़ी की ओट करके महिला की सड़क किनारे Delivery करायी। उन्होंने बताया कि महिला और नवजात बच्ची दोनों ही स्वस्थ हैं। बच्ची का जन्म सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर हुआ।
बच्ची का वजन 2 किलो 300 ग्राम
बच्ची का वजन 2 किलो 300 ग्राम है। महिला का नाम मंजू कुमारी और उसके पति का नाम राजेश उरांव है। मंजू मसियातू Gumla की रहनेवाली है। वह मजदूरी करके घर लौट रही थी, तभी पीड़ा शुरू हुई।
इधर, स्वास्थ्य सहिया के इस कार्य के लिए प्रखंड मुख्यालय (Block Headquarter) में सराहना हो रही है। राखी भगत ने कहा कि मैंने मानवता को लेकर उसकी मदद की है।