जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइंयाडीह बर्निंग घाट के पास स्थित मां तारा काली मंदिर के गेट का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया। घटना मंगलवार देर रात की है।
चोरों ने मंदिर के अंदर रखे अलमीरा का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपए के गहने और 50 हजार कैश गायब कर दिया। बुधवार सुबह पुजारी जब मंदिर पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई।
इस मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है। मंदिर कमेटी के लोगों के अनुसार, मंदिर में यह चोरी अब तक की तीसरी घटना है।
आसपास के नशेड़ियों पर आशंका
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। मंदिर के गेट का टूटा ताला मंदिर के पास ही बरामद किया गया।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राकेश कुमार के अनुसार मंदिर के अलमीरा में रखे सोने का मांगटिका, सोने की बिंदी, सोने की जीभ, चांदी की आंख, पायल, चांदी का नेकलेस और 50 हजार रुपए की चोरी की गई है।
उन्होंने चोरी के मामले में अज्ञात के खिलाफ थाना में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने आसपास के नशेड़ियों पर चोरी की घटना को अंजाम देने का शक जाहिर किया है।