धनबाद में एक बार फिर बम और गोलियां चलीं, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

धनबाद: जिले के झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंह नगर गुलगुलिया बस्ती में गुरुवार को सिंह मेंशन समर्थक और रघुकुल समर्थक (Singh Mention supporters and Raghukul supporters) आपस में भिड़ गए।

दोनों तरफ से दर्जनों बम और गोलियां (Bombs And Bullets) चलीं। साथ ही दोनों तरफ से हुई तलवारबाजी और पत्थरबाजी में छह लोगों के घायल होने की सूचना है।

पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया

सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों (Hospitals) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से पांच देशी बम, खोखा और तलवार बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि एक ही घराने से अलग हुए सिंह मेंशन और रघुकुल आपस में एक दूसरे के घोर विरोधी हैं। उनके समर्थक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए।

देखते ही देखते दोनों तरह से बम और गोलियां चलने लगीं। दोनों पक्षों के लोग हाथों में तलवार, डंडे और पत्थर लिए एक दूसरे पर टूट पड़े।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरा इलाका रणक्षेत्र (Battlefield) में तब्दील हो गया। संघर्ष में दोनों गुटों के छह लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

धनबाद में एक बार फिर बम और गोलियां चलीं, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर - Once again bombs and bullets fired in Dhanbad, 6 injured, condition of 3 critical

झरिया पुलिस मामले की कर रही है जांच-पड़ताल

धनबाद के SNMMCH पहुंचे एक घायल की पहचान निरंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह शादियों में कैटरिंग का काम करता है।

जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व ही सिंह नगर भुइयां बस्ती की कई महिलाएं और पुरुष कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे।

धनबाद में एक बार फिर बम और गोलियां चलीं, 6 घायल, 3 की हालत गंभीर - Once again bombs and bullets fired in Dhanbad, 6 injured, condition of 3 critical

इसके बाद से ही इलाके में तनाव व्याप्त था। इसके बाद आज सुबह रामबाबु धिक्कार और धनंजय यादव जो सिंह मेंशन और रघुकुल समर्थक बताए जाते हैं ये आपस में भिड़ गए। सूचना पर पर पहुंची झरिया पुलिस (Jharia Police) मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article