पटना/गया: बिहार (Bihar) के गया जिले (Gaya District) में एक बार फिर तीन विदेशी पर्यटक (Foreign Tourist) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मिले हैं।
बोधगया एयरपोर्ट (Bodh Gaya Airport) पर जांच के दौरान थाईलैंड (Thailand) से आए तीन पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले हैं।
तीनों को आइसोलेशन (Isolation) में भेज दिया गया है। विदेशी सैलानियों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।
बोधगया एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज कर दी गई
बोधगया में 27 से 29 जनवरी तक इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव (International Buddhist Festival) का आयोजन होगा, जिसमें विदेशी सैलानियों का जुटान भी होगा।
महोत्सव में शामिल होने के लिए विदेशी नागरिकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। गया में विदेश से आने वाले पर्यटकों (Tourists) की बढ़ती संख्या को देखते हुए बोधगया एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज कर दी गई है।
पिछले तीन दिनों के अंदर सात विदेशी कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए
इसी क्रम में गया एयरपोर्ट पर कई विदेशी पर्यटकों की कोरोना जांच हुई थी, जिसमें Thailand से आए तीन पर्यटक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की शुरुआत होने से पहले पिछले तीन दिनों के अंदर सात विदेशी कोरोना पॉजिटिव मरीज (Corona Positive Patient) पाए गए हैं।