दुमका: महाराष्ट्र (Maharashtra) के शिरूर थाना (Shirur Police Station) से आई 3 दिवसीय टीम ने सोमवार की रात करीब दो बजे मसलिया के बड़ा डुमरिया गांव से साइबर ठगी (Cyber Fraud) के आरोपित निजाम खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार किया।
टीम मंंगलवार को अदालत में पेश करने के बाद अपने साथ लेकर चली गई।
20 दिन से पुलिस कर रही थी रेकी
मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने बताया कि एक साल पहले निजाम ने महाराष्ट्र में साइबर ठगी की थी।
दो बार नोटिस भेजने के बाद भी निजाम महाराष्ट्र में हाजिर नहीं हुआ। इस बार पुलिस वारंट लेकर आई।
रात दो बजे के करीब बारिश के बीच आरोपित को उसके घर से धर दबोचा।
निजाम समेत कई अन्य की तलाश में 3 सदस्यीय पुलिस 20 दिन से रेकी कर रही थी।