रांची में 2 लाख की ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: अपराध अनुसंधान विभाग (Crime Research Department) की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो लाख की ठगी (Fraud) करने के आरोपित तैयब अंसारी (Tyeb Ansari) को गिरफ्तार किया है।

उसकी गिरफ्तारी दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र के धावाडंगाल गांव से की गयी है। उसके पास से दो मोबाइल, दो सिम कार्ड, चार चेक, दो आधार कार्ड, छह ATM और एक Passbook बरामद किया गया है।

साइबर ठग तैयब अंसारी को गिरफ्तार किया गया

साइबर डीएसपी नेहा बाला (Cyber ​​DSP Neha Bala) ने मंगलवार को बताया कि रांची के लालपुर निवासी प्रदीप कुमार मोदी ने साइबर थाने में दो नवम्बर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि मामले में अनुसंधान के क्रम में एक साइबर ठग तैयब अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। उसने घटना में अपनी संलिप्तता (Involvement) स्वीकार की है।

Share This Article