रांची में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ मामले में एक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: पुंदाग (Pundag) ओपी क्षेत्र में एक नाबालिग (Minor) के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अशोक गुरुंग को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आरोपित एक स्कूल में गार्ड का काम करता है।

मां ने पुंदाग थाने में की थी शिकायत

आरोपित नाबालिग के घर के समीप का रहने वाला है। आरोपी अशोक गुरुंग ने नाबालिग को पहले 10 रुपये देकर चॉकलेट (Chocolate) खाने को कहा।

इसके बाद उसने कहा कि उसे चॉकलेट के लिए वह और पैसे देगा। इसके बाद वह नाबालिग के साथ गलत हरकत करने लगा। बच्ची किसी तरह भागकर घर पहुंची और अपनी मां को सारी बात बतायी।

इसके बाद बच्ची की मां ने पुंदाग थाने में आरोपी (Accused) की शिकायत की। ओपी प्रभारी ने बताया कि बच्ची को सीडब्ल्यूसी (CWC) के पास भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

TAGGED:
Share This Article