हजारीबाग: पेलावल पुलिस ने दक्षिणी पेलावल के बेलाही कुंआटोला से नशीली दवा बेचने के आरोप में सोनू पिता मोहम्मद राशिद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना प्रभारी विकर्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के मुताबिक सोनू आसपास के युवकों के बीच प्रतिबंधित नशीली दवा की बिक्री किया करता था।
एसपी हजारीबाग के निर्देश पर गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद छापामारी कार्रवाई करते हुए सोनू को प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से पुलिस को कोडीन युक्त एक सौ एमएल विन सीरेक्स कफ सिरप की 11 बोतल बरामद किया। पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है।