लोहरदगा: अवैध शराब का बिक्री करने के आरोप में विनोद कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
विनोद लोहरदगा का रहने वाला है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी लोहरदगा मंटू कुमार ने बुधवार को बताया कि आरोपी पर अवैध शराब का बिक्री करने का आरोप है।
उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि होटल शिव फूड प्लाजा लोहरदगा में अवैध शराब की बिक्री हो रही है एवं वहां पर खाना खाने आने वाले लोगों को अवैध शराब का सेवन भी कराया जा रहा है।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लोहरदगा ने होटल शिव फूड प्लाजा में छापामारी की गई।
छापामारी में कई ब्रांड के शराब बरामद किए गए, जिनमें से किंगफिशर, ऑफिसर चॉइस ब्लू, इंपीरियल ब्लू, ब्लेंडर्स प्राइड, रॉयल स्टैग आदि ब्रांड की शराब बरामद किए गए।