रांची में ट्रैक्टर चोरी करने के आरोप में एक गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया

News Update
1 Min Read

रांची: सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police Station) पुलिस ने मुड़ला पहाड़ सरकारी स्कूल (Government School) के पास से ट्रैक्टर चोरी करने के आरोपित निलेश कुमार उर्फ कारु को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को बताया कि आरोपित ट्रैक्टर चोरी कर ले जा रहा था, इसी क्रम में ट्रैक्टर का मालिक रमेश कुमार साव और स्थानीय लोगों ने उसे मिलकर पकड़ लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया और उसके घर से एक देशी कट्टा और मोबाईल फोन बरामद किया गया। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Share This Article