गोड्डा: ललमटिया थाना प्रभारी पर फायरिंग (Firing) करने वाले बदमाश अजीत हेम्ब्रम (Ajit Hembram) को पुलिस ने देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अजीत हेम्ब्रम के एक सहयोगी पटवारी सोरेन को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गत 12 अप्रैल की शाम ललमटिया थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह लौइंडिया (Chandrashekhar Singh Lowindia) गांव स्थित रमेश दत्ता के घर के नजदीक गश्ती में पहुंचे थे।
अजीत हेम्ब्रम एवं पटवारी सोरेन को गिरफ्तार किया
इसी क्रम में एक अज्ञात युवक ने लक्ष्य करते हुए थाना प्रभारी पर देशी कट्टा से गोली फायर (Fire) किया। हालांकि, गोली मिसफायर हो गई। मामले को लेकर ललमटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामले का उद्भेदन के लिये गोड्डा SP ने महगामा SDPO के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल (Special Raid Team) का गठन किया। टीम ने अजीत हेम्ब्रम एवं पटवारी सोरेन को गिरफ्तार किया।
गोड्डा के विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज
आरोपित के पास से लोडेड देशी कट्टा, 315 बोर का दो जिंदा कारतूस, .303 बोर का दो जिंदा कारतूस (Live Cartridges) बरामद किया गया। उसके खिलाफ गोड्डा के विभिन्न थाना में कई मामले दर्ज है।
आरोपित पर करीब एक माह पूर्व रोबिन उर्फ रविन्द्र मुर्मु (Ravindra Murmu) के साथ तालझारी पहाडपुर सडक निर्माण करा रहे ठेकेदार रोहित राज एवं उसके मुंशी को देसी पिस्तौल दिखाकर एवं चिट्टी देकर रंगदारी की मांग करने का भी आरोप है।
आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में थाना प्रभारी ललमटिया पर जानलेवा हमला करने के अलावा अन्य वारदातों का खुलासा किया है।