जमशेदपुर: जुगसलाई के राखड़ मैदान के पास पुलिस की टीम ने छापेमारी कर राहुल रजक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 28 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया।
राहुल रजक एमई स्कूल रोड का निवासी है। पुलिस पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस को सूचना मिली कि राखड़ मैदान के पास एक व्यक्ति ब्राउन शुगर की पुड़िया लेकर खरीद-बिक्री कर रहा है।
इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की। घेराबंदी के दौरान ही राहुल भागने लगा तो उसका पीछा कर उसे पुलिस ने दबोच लिया और उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया।
पूछताछ में उसने बताया कि आदित्यपुर इलाके से ही ब्राउन शुगर लाकर बेचा जाता था।
यह कार्रवाई डीएसपी फैज आलम के निर्देश पर की गई। टीम में दारोगा विवेक कुमार, एएसआई नाथु प्रसाद, हवलदार रामदेव यादव आदि थे।