मोतिहारी: जिले के कोटवा थाना (Kotwa Police Station) क्षेत्र के मच्छरगांवा हाई स्कूल (High School) में गत दिनों संदिग्ध स्थिति (Suspicious Situation) में छत से गिरने से छात्रा की मौत के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी मच्छरगांवा का ही बादल कुमार बताया गया है ।
छात्रा के पिता शैलेश ठाकुर ने कराया था FIR दर्ज
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया है कि लड़की द्वारा छत से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) किए जाने के बाद उसके बैग से मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) में बादल व उसके एक मामा का नाम था।
बादल की गिरफ्तारी के बाद उसके कथित मामा को भी पुलिस तलाश रही है,जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
यहां बता दें कि 23 दिसंबर को छत से गिरने के कारण संदिग्ध स्थिति में नौवीं की छात्रा की मौत हो गई थी।
इसको लेकर छात्रा के पिता शैलेश ठाकुर ने FIR दर्ज कराया था। जिसमे स्कूल के शिक्षकों की भूमिका भी संदेह के घेरे में बताया गया।
बहरहाल पुलिस सुसाइड नोट में छात्रा द्वारा उल्लेखित कथित मामा के विरुद्ध छापेमारी कर रही है।